सोहागपुर ।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
बिटिया नमिता और उसके माता पिता ने विधायक विजयपाल सिंह को दिया हृदय से धन्यवाद।
सोहागपुर// विधायक कार्यालय भाग्य श्री लॉज नर्मदापुरम में ग्राम गौरा की विकासखंड माखननगर की बिटिया कुमारी नमिता मीना अपने अच्छे ईलाज होने के बाद विधायक विजयपाल सिंह से अपनी माता जी ममता मीना के साथ मिलने आई और ईलाज में सहायता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि ग्राम गौरा विकासखंड माखननगर में भ्रमण के दौरान मेरी नजर बिटिया नमिता मीना के हाथ पर पड़ी तुरंत बिटिया नमिता के घर जाकर उनके माता पिता से बात करके जबलपुर मेडिकल कॉलेज (हॉस्पिटल) में ईलाज के लिए भर्ती कराया। बिटिया नमिता मीना ने बताया कि दीपावली के पूर्व साफ सफाई के दौरान उनका हाथ गले हुए चुने में चले जाने के कारण दोनों साथ आपस में चिपक गए और जल गए थे।
सोहागपुर विधायक का कहना है की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है तो फिर वह भला मैं अपने कर्तव्य से कैसे पीछे हट सकते है। विधायक का कहना है कि वह निरंतर अपनी विधानसभा की ही नहीं समुचे जिले की जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध होते हैं ।

नमिता मीना ने बताया विधायक जी का ग्राम गौरा में भ्रमण के दौरान मेरे ऊपर नजर पड़ी तुरंत मेरे माता पिता से बात कर मेरा इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज (हॉस्पिटल) में चालू करवाया। बिटिया नमिता मीना ने बताया कि विधायक जी ने मेरे आगे के होने वाले प्लास्टिक सर्जरी कराने को कहा और मेरी पढ़ाई पूरी करवाने के लिए हर संभव मदत करने को कहा। बिटिया नमिता मीना ने और उनके माता पिता ने सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह का आभार और धन्यवाद दिया।
