सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर नगर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकल गई, जिसमें विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने जुलूस में शिरकत की।


शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा में शामिल रामभक्तो, बच्चों, एवं महिलाओं को पानी की बोतल देकर पानी पिलाया। मुस्लिम समाज की तरफ से अजीज पहलवान, वसीम खान, सादिक खान, राजा-सोनू भाई, आरिफ मामू, माइकल खान, शेख आरिफ, तौसीफ खान के साथ-साथ और भी मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।


शोभायात्रा शंकर मंदिर से रामगंज, मातापुर, बिहार चौक, मुख्य बाजार चौराहा होते हुए वोट चौराहे पर पहुंची। रैली में झांसी की रानी, शिवाजी महाराज तात्या टोपे की देश भक्ति से ओतप्रोत झांकियां निकाली गई, अयोध्या के रामलीला की मनमोहक झांकी एवं हनुमान जी की लंका दहन करने जाने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।


जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, सोहागपुर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने खुद मोर्चा संभाला, प्रत्येक चौक चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात एवं रोने से भी नजर रखी गई, एसडीओपी, थाना प्रभारी के साथ-साथ सब इंस्पेक्टर, ए.एस.आई, के साथ हेड कांस्टेबल, एवं सिपाही उपस्थित रहे।