सोहागपुर: मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने पलकमती नदी के जल स्तर को जांचा ।

सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

रहवासियो को जलस्तर बढ़ने पर सावधान रहने की समझाइश दी।

सोहागपुर// नगर परिषद् सोहागपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने जिले में हो रही निरंतर बारिश के मद्देनजर पलकमती नदी के जल स्तर की जांच की और नदी के आसपास रहने वाले लोगों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को पानी बढ़ने की स्थिति में सावधानी बरतने की सलाह दी। सीएमओ शर्मा ने मुख्य सब्ज़ी बजार के रिपटे के ऊपर से पानी होने पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से बड़े-बड़े वेरिकेट रखवाएं तकी रिपटे पर पानी होने पर कोई भी रिपटे को पैदल व वहान द्वारा पर ना करें।

वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है। नर्मदापुरम जिले में भी बारिश का कहर देखा जा रहा है, जहां नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें नर्मदापुरम जिले को भी शामिल किया गया है. पलकमती नदी एक पहाड़ी नदी है, जो अपने उद्गम स्थल से लेकर अपने मार्ग में कई पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरती है। पलकमती नदी की विशेषता है कि उसका जल स्तर और जल प्रवाह मौसम के अनुसार बदलता रहता है, खासकर बारिश के मौसम में। पलकमती नदी की पहाड़ी प्रकृति के कारण, इसका जल प्रवाह तेज होता है और इसमें कई झरने और चट्टानी क्षेत्र भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!