सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
जनपद पंचायत सोहागपुर की लक्ष्य पूर्ति जिले में सर्वाधिक रही।

सोहागपुर// जल गंगा अभियान अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत लिए जाने वाले कार्यो जैसे खेत तालाब कूप रिर्चाज एवं अमृत सरोवर की लक्ष्य अनुसार स्वीकृतियां जारी की गई थी । जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च गुड़ी पड़वा के दिन से 30 जून 2025 तक चलाया गया, जिसमें अधिक से अधिक खेत तालाब बनाने कूपों में रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने, पुराने जल संरक्षण के कार्यों को पूर्ण करने एवं जल संरक्षण का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें सहायक यंत्री, सभी उपयंत्री, सरपंच, सचिव जीआरएस, कार्यालय स्टाफ ने टीम भावना से कार्य किया जिससे जनपद पंचायत सोहागपुर की लक्ष्य पूर्ति जिले में सर्वाधिक रही। जिले स्तर पर भी जनपद पंचायत सोहागपुर की सहायक यंत्री अनीता वर्मा एवं उपयंत्री राहुल तिवारी को सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

इस अवधि में 120 खेत तालाब और 134 कूप रिचार्ज स्ट्रक्चर का काम प्रारंभ किया गया तथा पुरानी जल संरचनाओं विशेष कर तालाब से जन भागीदारी से गहरीकरण का कार्य किया गया। इन कार्यों से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की आशा है, ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को खेत तालाब की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में भी बताया गया । अभियान के समापन कार्यक्रम में अनुभागीय अधिकारी राजस्व अनिल जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज, माननीय विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश ठाकुर उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम में लगे इंजीनियर्स के स्टाफ को बधाई दी।
