सोहागपुर: ग्राम मगरिया के मीनखानी नाले में बहा 40 वर्षीय व्यक्ति का शव झाड़ियां में फंसा मिला।

सोहागपुर पुलिस का आमजन से आग्रह पुल-पुलियो के ऊपर से पानी होने पर पार ना करें: एसडीओपी संजू चौहान

सोहागपुर//मनोज पिता रामफल ग्राम झालौन ने पुलिस को सूचना दी थी के उसका बड़ा भाई रामबक्श उम्र 40 वर्ष मगरिया मीनखानी नाले में अपनी ससुराल अपने साले विनत धुर्वे के साथ आते समय मीनखाने वाले की पुलिया के ऊपर पानी होने के कारण रामबक्श नाला पर करता समय बीच नाले में पानी का तेज बहाव होने की वजह से वह गया था नाले में बह जाने के कारण रामबक्स नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपने साले विनीत धुर्वे के साथ ग्राम मगरिया का मीनखानी नाला पार कर रहा था, जहां पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया।

रामबक्स का शव नाले की झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की और अब मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुटी है। सोहागपुर पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पुल और नदियों में पानी का बहाव तेज है, इसलिए पुल-पुलिया को पार करते समय सावधानी बरतें और अपने जीवन को खतरे में न डालें।यह घटना हमें बारिश के मौसम में नदियों और पुलों के पास सावधानी बरतने की आवश्यकता की याद दिलाती है। प्रशासन की अपील का पालन करते हुए हमें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!