सिवनी-मालवा: छात्राओं को गलत तरीके से छूने पर शिक्षक निलंबित।

सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

निलंबित शिक्षक को मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर नियत किया गया है

सोहागपुर// शासकीय उमावि० बघवाडा में एक शिक्षक के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने थाना बघवाड़ा में शिकायत दर्ज कराई है कि शिक्षक श्री राम आशीष पाण्डेय ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और गंदी नजर से देखा। घिनौने कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ इस घटना की जानकारी आखबरों में प्रकाशित होने के बाद इस मामले में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शिक्षक श्री राम आशीष पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। शिक्षक का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है।

छात्राओं ने की शिकायत।

छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राम आशीष पांडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 एवं पास्को एक्ट की धारा 7/8 तहत हैं मामला पंजीबद्ध किया है, मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी मालवा थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय से महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा को बलाया उन्होंने छात्रों के बयान दर्ज किये। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने एवं घिनौने कृत्य का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला दर्ज किया गया एवं शिक्षाक को निलंबित किया गया।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं शिक्षक को सम्मानित:- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए साल 2017 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित होने वाले शिक्षकों एक कार्यक्रम में राम आशीष पाण्डेय शामिल थे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिक्षक राम आशीष पांडे को सम्मानित कर चुके हैं। शिक्षक राम आशीष पाण्डेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपनी फोटो साझा कर रखी है।

*निलंबन के बाद की कार्रवाई:* निलंबित शिक्षक को मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर नियत किया गया है। शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।यह मामला शिक्षा विभाग में एक गंभीर मुद्दे को उठाता है और शिक्षकों के आचरण के महत्व को दर्शाता है। शिक्षा विभाग को छात्राओं की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!