संवाददाता:- शेख आरिफ।
अवैध शराब पर ताबड़तोड़ दबिश, 450 लीटर लाहन नष्ट — चार आरोपी पकड़े, बीयर केन जब्त
नर्मदापुरम। स्थानीय सिकलीगर और बालागंज क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण, परिवहन तथा उससे उपजे विवादों और अव्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत आज 10 दिसम्बर 2025 की सुबह 5:30 बजे थाना कोतवाली एवं थाना देहात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर दबिशें दीं। सिकलीगर मोहल्ले में छापा— 450 लीटर लाहन नष्ट, 50 लीटर कच्ची शराब जब्त की पुलिस की संयुक्त टीमों ने सिकलीगर मोहल्ले में दबिश देते हुए कुल 450 लीटर लाहन नष्ट किया दो आरोपियों वेनू सिंह पिता रूप सिंह सिकलीगर एवं चरण सिंह पिता पूरन सिंह सिकलीगर के कब्जे से 25-25 लीटर हाथ भट्टी की अवैध महुआ शराब (कुल 50 लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 5000 रुपये जप्त की गई। दोनों आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। दबिश के दौरान क्षेत्र से बिना दस्तावेजो की तीन मोटरसाइकिलें भी मिलीं, जिन्हें थाने लाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
बालागंज क्षेत्र में भी कार्रवाई — 84 बीयर केन जब्त, दो महिलाएं गिरफ्तार इसके अलावा पुलिस टीम ने बालागंज क्षेत्र में भी दबिश दी। यहाँ से— रितिका पति स्व. विवेक चौहान, निवासी छात्रावास के पास, से पावर 10000 बीयर के 48 केन (प्रति 500 एमएल) कुल 24 लीटर, कीमत 4800 रुपये जब्त की गई। वहीं अंजली पिता सूरज ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी छात्रावास के पास, से पावर 10000 बीयर के 36 केन (प्रति 500 एमएल) कुल 18 लीटर, कीमत 3600 रुपये जब्त की गई। दोनों आरोपी महिलाओं के विरुद्ध भी आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा के मार्गदर्शन, एएसपी अभिषेक राजन के निर्देशन तथा एसडीओपी जितेन्द्र पाठक के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान में 2 थाना प्रभारी, 5 उपनिरीक्षक सहित कुल 45 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
