संवाददाता:- शेख आरिफ।
आरोपी अभिषेक कोष्ठी को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

नरसिंहपुर// जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी का दिनदहाड़े जिला अस्पताल में घुसकर एक युवक ने धारदार चाकू से गला राते कर हत्या कर दी। जिससे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया और दहशत फ़ैल गई, स्टाफ नर्स की लाश खून से लथपथ अस्पताल परिसर में पड़ी रही जिसे देखकर वह पर मौजूद मारीज और स्टाफ सदमे में हैं।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पुहच कर निरीक्षण किया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अभिषेक कोष्ठी को पुलिस अभिरक्षा में लिया,
आरोपी से पुलिस द्वारा प्राथमिक पुछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई के मृतिका का और आरोपी की पूर्व से सोशल मीडिया से जान पहचान थी। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने सबको चौराहे पर रख हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया नरसिंहपुर में गंभीर अपराधों में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि नरसिंहपुर में कानून नाम की कोई चीज नहीं है
दिनदहाड़े जिला अस्पताल परिसर में घुसकर युवती का गला रेत देना यह एक बड़ी घटना है यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जिला अस्पताल की की भी पोल खोलती है।
सवाल: बढ़ते अपराधों पर अंकुश कब ?
