कलेक्‍टर ने किया सोहागपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जमुनिया एवं पथरई का सघन दौरा।

ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश,डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए किये जाए आवश्यक उपाय, दवाओ का छिड़काव एवं जल निकासी की सुचारू व्‍यवस्‍था की जाए।

सोहागपुर// गुरुवार को कलेक्टर सोनिया मीना ने विकासखंड सोहागपुर के ग्राम पंचायत पथराई एवं जमुनिया का सघन भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने समग्र ई केवाईसी, पीडीएस ई केवाईसी, स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्रेशन आदि की समीक्षा की। उन्होंने दोनों ग्राम पंचायत में शासकीय शालाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की एवं उनके भोजन तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने इस दौरान पंचायत कार्यालय में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करें और उनका यथोचित निराकरण करें।ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, फार्मर रजिस्ट्री, ई केवाईसी, की समीक्षाकलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जमुनिया पहुंचकर ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों में पीडीएस ई केवाईसी की जानकारी ली। जेएसओ सोहागपुर द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक 90% लोगों की ई केवाईसी की जा चुकी है परंतु 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ई केवाईसी नहीं हो पा रही है। तत्संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया की शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की जानकारी अद्यतन कर शासन स्तर पर भेजा जाए। साथ ही शेष बचे हुए हितग्राहियों की ई केवाईसी भी शीघ्र पूर्ण की जाए।

उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों के आवासीय पट्टे वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की आवासीय पट्टे के लिए पति एवं पत्नी का नाम अभिलेख में दर्ज होना आवश्यक है। पट्टा वितरण की कार्यवाही करते समय शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री में आ रही तकनीकी समस्या के लिए एसएलआर से सहायता ली जाए साथ ही अमृत हितग्राही का पति नामांतरण दर्ज कर उनके वारिस का नामांतरण करें तथा इसके पश्चात उनके ई केवाईसी कार्य किया जाए। संपूर्ण प्रक्रिया समय सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर को निर्देश दिए कि बचे हुए प्रकरणों में स्वयं मॉनिटरिंग करें तथा शीघ्र ही शेष हितग्राहियों का फॉर्मर रजिस्ट्री संपन्न करवाया जाए।

सरपंच जमुनिया द्वारा जानकारी दी गई की नल जल योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा चुका है एवं योजना के तहत जलापूर्ति निरंतर चालू है जिन स्थानों पर किसी भी प्रकार की समस्या अथवा रुकावटें आती हैं उन स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य करवा कर जलापूर्ति चालू कर दी जाती है। कलेक्टर ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए उन्हें समय पर जलकर जमा करने के लिए कहा। इस संबंध में उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर को निर्देशित किया कि हैंड ओवर की गई योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक कर जलकर जमा करवाया जाए।

कलेक्टर ने सब इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सोहागपुर को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंच पा रहा है उन स्थानों का स्वयं निरीक्षण कर जलप्रदाय सुचारू करवाए।ग्राम पंचायत पथराई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए की पीडीएस ई केवाईसी के लिए बचे हुए हितग्राहियों का ईकेवाईसी करवाए जाने के लिए आधार केंद्र तक पहुंचाया जाए। उक्त संबंध में ग्राम पंचायत सचिव विशेष रूप से ध्यान दें। इस दौरान कलेक्टर ने स्वामित्व योजना एवं समग्र ई केवाईसी की जानकारी की भी समीक्षा की उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री में आ रही समस्याओं तथा तकनीकी त्रुटियां की सूची तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश तहसीलदार सोहागपुर को दिए। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तैयार किए गए खेत तालाबों की जानकारी की भी समीक्षा की। पीडीएस ई केवाईसी की काम प्रगति पर कलेक्टर ने निर्देश दिए की विस्थापित ग्रामों के हितग्राहियों को भी आधार केंद्र तक ले जाकर उनका ई केवाईसी सुनिश्चित किया जाए जिससे उन्हें आगामी माह से राशन वितरण किया जा सके।

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएंअपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए यथा उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की मंदिर तक आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है जिसके कारण मंदिर जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उक्‍त संबंध में पटवारी द्वारा जानकारी दी गई की मंदिर का रास्ता निजी भूमि से होकर जाता है। तत्संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार, सचिव, जीआरएस तथा पटवारी को निर्देशित किया कि संबंधित किसान से समन्वय कर प्रयास करे कि वहां तक रास्ता सुचारू हो सके। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पथरई के ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि गांव में 11 केवी विद्युत लाइन गांव के बीच से निकली है जिससे कि दुर्घटनाओं की संभावना रहती है तथा पूर्व में भी लाइन के टूटने की दुर्घटना हो चुकी है। कलेक्टर ने एमपीईबी को निर्देशित किया की सुरक्षा नेट तथा इंसुलेटर जैसे सुधारात्मक उपाय कर आगामी 1 सप्ताह के अंदर उक्त समस्या को हल करें साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए की इस संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग करें तथा एक सप्ताह पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। ग्रामवासी राधेलाल द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन विगत 5 माह से बंद है तथा पेंशन की राशि उनके खाते में नहीं आ रही है जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर को निर्देश दिए की तकनीकी समस्या का समाधान करें तथा आधार समग्र ई केवाईसी कर पेंशन को सुचारू करवाया जाए। उन्होंने ग्राम वासियों की सड़क एवं आवागमन मार्ग की शिकायत के संबंध में पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। कलेक्टर ने ग्राम वासियों की लोक सेवा केंद्र में संतोषप्रद सेवाएं न होने की शिकायत पर एसडीएम को निर्देश किया कि उक्त संबंध में देखें कि किसी कर्मचारी द्वारा ग्राम वासियों को सहयोग नहीं दिया जा रहा है तथा जांच कर समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम वासियों द्वारा नाले नालियों के जाम होने की समस्या से भी कलेक्टर को अवगत करवाया गया जिस पर कलेक्टर ने सीओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए की व्यापक अभियान चलाकर नाले नालियों की सफाई कार्य करवाया जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में विकासखंड की अन्य पंचायत में भी साफ-सफाई की क्या स्थिति की भी समीक्षा कर निरंतर रूप से सफाई अभियान चलवाया जाए।आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय शालाओं का निरीक्षणकलेक्टर ने इस दौरान दोनों ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय शालाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने पोषण ट्रैकर एप पर नाश्ते की, भोजन की तथा बच्चों की उपस्थिति की जानकारी नियमित रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान पोषण ट्रैकर एप खोलकर टीएचआर भोजन, उपस्थित, आदि की समीक्षा की।

उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाता रहे जिसमें उन्हें बच्चों की पढ़ाई खेल तथा अन्य गतिविधियों की बारे में प्रशिक्षित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों से आत्मीय संवाद भी किया। कलेक्टर द्वारा सभी बच्चों को टॉफी भी वितरित की गई जिससे सभी बच्चों ने खुश होकर थैंक यू मैडम बोलकर कलेक्टर का अभिवादन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत जमुनिया के आंगनबाड़ी केंद्र की सैम श्रेणी में दर्ज बच्ची प्रांशी से बात भी की, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि लक्ष्य तय कर बच्चों को सैम एवं मैम श्रेणी से बाहर निकाला जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी समीक्षाकलेक्टर ने दोनों ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए की वैक्सीनेशन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए साथ ही शिशु एवं मातृ मृत्यु दर विशेष परिस्थितियों को छोड़कर शून्य रहे यह प्रयास किए जाएं। इसके लिए माता की नियमित रूप से काउंसलिंग की जाए तथा फील्ड लेवल टीम को भी निरंतर रूप से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं। उन्होंने सीओ जनपद पंचायत को अभियान चलाकर विवाहित महिलाओं की समग्र आईडी तैयार करने तथा उनमें सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए। जिससे विवाहित महिलाओं का अनमोल पोर्टल पर पंजीयन किया जा सके।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया कि गांव-गांव जाकर डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के संबंध में जागरूकता फैलाई साथ ही संदिग्ध स्थानों पर लार्वा विनष्टीकरण की कार्यवाही भी नियमित रूप से की। उन्होंने चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों से भी अपील की की अपने आसपास गंदगी ना रहने दें तथा नियमित रूप से जमे हुए पानी की निकासी की जाए।शासकीय शालाओं मैं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाए नवाचार कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जमुनिया एवं पथराई की शासकीय शाला का निरीक्षण कर वहां पर दर्ज बच्चों की संख्या की जानकारी ली साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति के संबंध में डीपीसी एवं बीआरसी सोहागपुर को निर्देशित किया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए साथ ही पूर्व वर्ष की भांति सीटी बजाओ बच्चे बुलाओ अभियान को प्रारंभ किया जाए। बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों की पढ़ाई के संबंध में प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जमुनिया की कक्षा छठवीं की छात्रा पुष्पा से बात की, छात्रा ने कलेक्टर को हिंदी की सुप्रसिद्ध कविता “खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी” भी सुनाई। उन्होंने इस दौरान आगामी भविष्य में बच्‍चों को किस क्षेत्र में आगे बढ़ाना है के संबंध में भी बच्‍चों से बात की। कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देश दिए कि बच्चों की करियर काउंसलिंग की भी आवश्यकता होती है तत्संबंध में समय-समय पर बच्चों से संवाद कर उन्हें अपने कैरियर के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने कक्षा छठवीं के ही छात्र करण कुशवाहा से सुप्रसिद्ध हिंदी कवि श्री माखनलाल चतुर्वेदी की “चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं” भी सुनी। उन्होंने ग्राम पंचायत पथराई के पीएम श्री विद्यालय की कंप्यूटर लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए की कक्षा के अनुरूप बच्चों को कंप्यूटर की आवश्यक जानकारी देने की समय सारणी तैयार की जाए जिससे उन्हें बुनियादी जानकारी समय पर प्राप्त हो सके। भ्रमण निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोहागपुर अनिल जैन, तहसीलदार सोहागपुर रामकिशोर झरबडे, सीएमएचओ नरसिंह गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, सहित जीआरएस, पटवारी, बीएमओ, आाश कार्यकर्ता, बीआरसी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!