सहायक शिक्षक ने अपने स्कूल में बच्चों को बाँटी

शिक्षक ने अपनी शाला के बच्चों के प्रति दिखाया समर्पण का जज्बा

गाडरवारा/ गत दिवस क्षेत्र के साईंखेडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गरधा की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक राजेंद्र पुरी गोस्वामी ने दर्ज सभी 95 बच्चों को ठण्ड से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया।

इस अवसर पर श्री गोस्वामी ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों के प्रति मेरा समर्पण प्रारंभ से ही रहा है। आज जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाए है उनको स्कूल आने पर स्वेटर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति होना है जिसमे अब कम ही दिन शेष है।

ऐसे में बच्चों को स्वेटर भेंटकर उन्हें अत्यंत खुशी हो रही है। इस अवसर पर सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे, बीआरसी संदीप स्थापक, बीएसी पवन राजोरिया, सीएसी अपसर खान, बनवारीलाल नागवंशी, सरपंच प्रवीण ममार,

प्रधानपाठक सरोज झारिया, रेखा शर्मा, अल्पना स्थापक, अतिथि शिक्षक नीलू स्थापक सहित पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!