गाडरवारा:
स्थानीय भाजपा नेता राजेश जैन थाला वालो की नातिन और डॉ. गुलशन राजुल जैन की पुत्री कुमारी नवधा जैन ने इंदौर में आयोजित मध्यप्रदेश मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
नवधा इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस बार उनके शानदार प्रदर्शन ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों और नगरवासियों ने खुशी व्यक्त की है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।