गाडरवारा। नगर में मोहर्रम की 7 तारीख को शाम के समय एक भव्य और शांतिपूर्ण मेंहदी ताजिया अलम का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस काजी मोहल्ला से प्रारंभ होकर बंसल वाली गली, चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक, शिवालय चौक, झंडा चौक होते हुए नया बस स्टैंड बाबली दरगाह शरीफ पहुँचा, जहाँ इसका समापन हुआ।
इस जुलूस में या हसन या हुसैन, या अली के नारों के साथ लोगों ने हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और आपसी भाईचारे का परिचय दिया। रास्ते भर मुस्लिम भाइयों द्वारा अकीदत से लोभान चढ़ाया गया, तबर्रुक वितरित किया गया और लोगों ने जुलूस का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।

शक्ति चौक पर हसनी हुसैनी सोसायटी द्वारा लगाए गए अब्बास अलमदार के परचम के समक्ष युवाओं ने बड़े जोश के साथ स्वागत किया। साथ ही नगर में जगह-जगह शरबत और लंगर का वितरण भी चलता रहा।

रात्रि में इमामबाड़ों की सवारियाँ निकलीं, बाबाओं की आमद के साथ शहर की गलियों में रौनक रही। बड़ेवली इमामबाड़ा इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ ज़ायरीन ने चादर और संदल पेश किए।
नगर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाकर एक मिसाल कायम की है।
