नरसिंहपुर, साईखेड़ा | 16 जून 2025:
जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना साईखेड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि ग्राम मेहरागांव, थाना साईखेड़ा निवासी सतीश पिता नारायण सिंह राजपूत (उम्र 30 वर्ष) के कब्जे से लगभग 521 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹6000/- है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 222/2025 के तहत धारा 8/20(b)(ii)(A) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
👮♂️ कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका:
उनि प्रकाश पाठक (थाना प्रभारी, साईखेड़ा)सउनि शिवराज पटेलसउनि विक्रम सिंह परमारआरक्षक दीपक ठाकुरआरक्षक राजेन्द्र धाकड़अमन सिकरवारजिला पुलिस ने दोहराया है कि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने हेतु जिलेभर में लगातार सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
