पूर्व कार्यकारिणी फिर निर्विरोध चुनी गई
गाडरवारा, 2025
विगत दिनों गाडरवारा में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित श्री देव लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मंदिर ट्रस्ट के आगामी चुनाव को लेकर की गई थी।
बैठक में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने पिछले कार्यकाल की कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना करते हुए, सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारिणी को ही आगामी दो वर्षों के लिए फिर से निर्विरोध निर्वाचित करने का निर्णय लिया।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: धर्मेंद्र खजांची, उपाध्यक्ष: नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष: दीपक अग्रवाल, सचिव: मयंक अग्रवाल, सहसचिव: सुभाष गुप्ता
मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। अध्यक्ष धर्मेंद्र खजांची ने ट्रस्ट की ओर से सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे पिछली बार सभी का सहयोग मिला, इस कार्यकाल में भी वही समर्थन अपेक्षित है।
