GADARWARA NEWS: रक्तदान एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

16 छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान।

गाडरवारा/ अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के तत्वाधान श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के विशेष सहयोग में शहीद भगत सिंह जी की स्मृति में शासकीय सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ कुशलेंद्र श्रीवास्तव, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश बोहरे, साईं समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया, साईं श्रद्धा सेवा समिति संस्थापक आशीष राय, ब्लड स्टोरेज प्रभारी डॉ बबीता सिंह की उपस्थिति

भगवान श्री की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। वहीं संस्थान डायरेक्टर राजकुमार सोनी ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु का स्मरण करते हुए छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उदवोदन में कहा कि अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति के विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे इस रक्तदान की जितनी तारीफ की जाए कम है।

छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु की याद मे किया जा रहा है। रक्तदान की महत्वता एवं किसी व्यक्ति की जान बचाने, रक्तदान महादान के संबंध में बहुत ही गहरी बात रखी।

तत्पश्चात साईं श्रद्धा सेवा समिति के द्वारा प्रथम अधीक्षक डॉ राकेश बोहरे और राजकुमार सोनी की सेवा समर्पण हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही संगीता लोधी, सूरज राजपूत,हर्षित रजक,अनामिका कुशवाहा, निमिषा पटेल,दीपक कहार , मुस्कान नौरिया,शालू नौरिया, साक्षी कौरव,काव्या ताम्रकार,ऋतिक कौरव,अमित राडवे,निहाल सराठे द्वारा रक्तदान किया गया। तत्पश्चात सभी को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त अम्बाजी कम्प्यूटर एंड करियर समिति संरक्षक सुभाष सोनी ने किया। वहीं अस्पताल से निखिल साहू,अजय घारु,नरेश कोरी एवं अम्बाजी कंप्यूटर एंड करियर अकादमी से अभिषेक नामदेव, सोनाली रैकवार, नेहा नामदेव, प्रियंका, प्रिया, साधना एवं छात्र-छात्राओं का अभूतपूर्व सहयोग मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!