गाडरवारा में रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय की ओर से अल्लाह की इबादत में जुटे हुए रोजेदारों का जोश-ओ-खरोश देखने को मिल रहा है।
इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में जुटे हुए हैं। रमजान को इस्लाम में मुकद्दस महीना माना जाता है, जो बेशुमार बरकतों वाला होता है।
इस महीने अल्लाह की इबादत करने और रोजा रखने से रोजेदारों पर रहमतों की बरसात होती है।रमजान के तीसरे जुमा की नमाज में मस्जिदों में नमाजियों की भारी तादाद देखी गई।
लोगों ने सजदा कर अल्लाह से अमनो अमान के लिए दुआए खेर की। कारी लाइक साहब ने कहा कि रमजान का महीना बरकतों वाला महीना है, जिसमें इबादत और रोजा रखने से अल्लाह अपने बंदों से खुश होता है।
रमजान के रोजा रखने से गंभीर से गंभीर बीमारी ठीक हो जाती है।जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने एकता, भाईचारे, शांति, और सद्भाव के साथ खुशनुमा अंदाज में सभी त्योहार मनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना हमें एकता, भाईचारे, और शांति का संदेश देता है। हमें इस महीने में अल्लाह की इबादत करने और रोजा रखने के साथ-साथ एक दूसरे के साथ प्यार और भाईचारे का व्यवहार करना चाहिए
।