गाडरवारा। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट कराने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नपा कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की आधार आधारित ई-केवाईसी कर रहे हैं, ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर और आसानी से मिल सके।
इस अभियान के अंतर्गत नपा कर्मचारियों की टीम टैबलेट और मोबाइल उपकरणों के साथ वार्डों में घूम रही है। लोगों को उनके घर पर ही दस्तावेज सत्यापन व बायोमेट्रिक प्रक्रिया द्वारा केवाईसी अपडेट कर दी जा रही है।
विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग और दूरदराज़ के रहवासी इससे काफी लाभान्वित हो रहे हैं।नगर पालिका अध्यक्ष व मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि “ई-केवाईसी से न केवल डिजिटल डाटा अपडेट रहेगा बल्कि सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।
हर नागरिक तक डिजिटल सुविधा पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।”शहरवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि घर बैठे दस्तावेज अपडेट करवाना बेहद सराहनीय कदम है।
