संवाददाता:- शेख आरिफ।
नर्मदापुरम// जिले में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा थोटा द्वारा किए गए विश्लेषण में पाया गया कि अधिकांश हादसे सिवनीमालवा–पिपरिया, सांडिया–मटकुली मार्ग तथा पुराना NH-69 मीनाक्षी चौक से इटारसी के बीच अधिक हो रहे हैं। इन मार्गों पर दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय बढ़ोतरी सामने आई है। शनिवार को एसपी श्री थोटा ने माखननगर व सोहागपुर थाना क्षेत्र के चिह्नित दुर्घटना-बहुल स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर घटनाओं के कारण, परिस्थितियाँ तथा सड़क की वर्तमान स्थिति का विस्तार से अध्ययन किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, निरीक्षक अनूप उईके, निरीक्षक ऊषा मरावी सहित संबंधित विवेचक उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा हुई।


सड़क इंजीनियरिंग से जुड़े प्रमुख बिंदुओं—
गड्ढों की मरम्मत, रेडियम पेंट, शोल्डर निर्माण, आवश्यक साइनेज, रोड लाइनिंग, ब्लाइंड स्पॉट सुधार—को प्राथमिकता से चिन्हित किया गया। इन सुधार कार्यों के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी से तुरंत पत्र-व्यवहार करने के निर्देश डीएसपी ट्रैफिक को दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माखननगर और सोहागपुर सीमा क्षेत्र के गंभीर दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया है। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सभी सुधार कार्यों हेतु मप्र सड़क विकास निगम को आदेशानुसार पत्र भेजा जाएगा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, कड़ाई से चालानी कार्यवाही और सड़क सुधार कार्य पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सतत जारी रहेंगे
