संवाददाता:- शेख आरिफ।
इस भीषण हादसा में 60 भेड़ो की घटना स्थल पर मौत। एक भेड़ पालक भी हुआ घयाल।

मध्य प्रदेश// सोहागपुर के स्टेट हाईवे 22 सड़क स्थित बसे सेमरी हरचंद के नजदीक शुक्रवार रात करीब 9 बजे तेज गति से आए एक ट्रक ने 100 भेड़ों को रौंद दिया। इस दौरान 50 से 60 भेड़ों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि ट्रक की चपेट में आने से एक भेड़ पालक घायल हो गया। यह घटना सेमरी हरचंद के नजदीक अजय पाल बाबा के पास की बताई जा रही है। भेड़ पालक रूपाराम ने पुलिस को बताया कि वे अपने भेड़ों को लेकर वह सोहागपुर, पिपरिया, होते हुए उदयपुरा, देवरी के रास्ते राजस्थान जा रहे थे। उनके साथ अन्य भेड़ पालक भी थे। इस दौरान सेमरी हरचंद की ओर से आ रहे तेज गति से एक ट्रक ने करीब 100 भेड़ों को रौंदा दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में 50 से 60 भेड़ों की मौत हो गई। इस हादसे में एक भेड़ पालक भी घयाल है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया परन्तु पुलिस की तत्काल कार्रवाई से ट्रक को पकड़ लिया गया।


ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हैं। आवश्यक है कि वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं और सड़क नियमों का पालन करें। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
