गाडरवारा/ प्रजापति समाज द्वारा गाडरवारा स्थित राजवंश होटल में दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस आयोजन में नरसिंहपुर, रायसेन, सागर और होशंगाबाद जिलों से छात्र, छात्राएं एवं उनके अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं स्वागत गीत से हुआ।
समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथियों में —परमानंद राज प्रजापति (संरक्षक), रामदास प्रजापति (अध्यक्ष), गोविंद प्रजापति (उपाध्यक्ष), धनराज प्रजापति (महासचिव), और पत्रकार गणेश प्रजापति (सचिव) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
🎓 सम्मानित छात्र-छात्राएं:
इस अवसर पर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के कुल 41 विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
🔢 10वीं कक्षा के टॉपर्स:
🥇 मुस्कान मालवीय – 96%
🥈 रानी प्रजापति – 95%
🥉 ऋषिका प्रजापति – 94%
🧮 12वीं – गणित विषय:
प्रियांशी प्रजापति – 88%
इशा प्रजापति – 87%
अंशुल प्रजापति – 85%
📊 12वीं – कॉमर्स विषय:
चंद्रशेखर प्रजापति – 91%
श्रद्धा प्रजापति – 88%
जितेंद्र प्रजापति – 82%
🧪 12वीं – विज्ञान विषय:
साक्षी प्रजापति – 92%
भगवती प्रजापति – 89%उ
षा प्रजापति – 79%
🎤 आयोजन का संचालन: कार्यक्रम का सुंदर संचालन गणेश प्रजापति बिट्टू (मऊ) ने किया,वहीं बलराम प्रजापति ने भी सहयोग किया। आभार प्रदर्शन पवन प्रजापति मासाब द्वारा किया गया।
समारोह में मंचासीन अतिथियों और वरिष्ठ जनों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।
