पुलिस समर कैंप का भव्य समापन, बच्चों और महिलाओं को मिला बहुआयामी प्रशिक्षण
नरसिंहपुर/ 18 जून 2025पुलिस लाइन नरसिंहपुर में आयोजित समर कैंप 2025 का आज समापन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह विशेष समर कैंप पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों और पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था, जो 10 मई 2025 से शुरू होकर 18 जून 2025 तक चला।

🎨 बच्चों को मिला रचनात्मक विकास का अवसर
इस समर कैंप में बच्चों को नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेंहदी डिजाइन, स्पोर्ट्स और ब्राइटर माइंड कोर्स जैसे विविध विषयों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा विभाग, खेल विभाग, और निजी संस्थानों के कुशल प्रशिक्षकों की सहायता ली गई।

महिलाओं को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण
पुलिस परिवार की महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स सहित अन्य कौशल आधारित प्रशिक्षण भी प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

समापन समारोह में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
समापन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर नरसिंहपुर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी गाडरवारा, रक्षित निरीक्षक, कंट्रोल रूम प्रभारी, और प्रशिक्षकगण — रचित राजपूत, वंदना नेमा, रश्मि मेहरा, रितु परमार, एवं मोक्षा नेमा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
