नर्मदा पुरम। संवाददाता:- शेख आरिफ।
जिला अस्पताल में 3 साल से नहीं है शव रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था।
नर्मदापुरम// पालनपुर शादी से अपने दो दोस्तोंक साथ लौटते समय शुक्रवार को सड़क हादसे में निखिल चौरसिया नामक युवक की मौत हो गई थी वहीं दो अन्य युवक गंभीर घायल है। मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, रात्रि होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रात्रि को शव रख रहा, जिसे कुत्तों ने रात्रि के समय बुरी तरह से नोचा डाला, हैरत की बात तो यह है की सुबह तक किसी को भी कुत्तों द्वारा शव को नोचे जाने की भनक तक नहीं लगी। कुत्तों द्वारा मृतक युवक की गर्दन के पास से मांस को नोचा गया।

परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप।
परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप परिजनों का कहना है कि रात भर सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर नहीं था रात 3:00 बजे जब हमारी नींद खुली तो हमने देखा कुत्ता भाई के शव से मांस नोच कर भाग रहा था। जब हमने इस बात की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से किया तो उन्होंने हमारे साथ बदतमीजी करते हुए घटना को मानने से इनकार कर दिया। परिजन द्वारा घटना के संबंध में 181 पर कंप्लेंट दर्ज कराई गई है।
3 साल से नहीं है फ्रीजर, कबाड़ में बेचा फ्रीजर।
जिला अस्पताल नर्मदा पुरम में विगत 3 वर्षों से शव रखने हेतू फ्रीजर की व्यवस्था नहीं है, क्योंकि 3 साल पहले पेड़ गिरने से शेड और फ्रीजर क्षतिग्रस्त हो गए थे, फ्रीजर के क्षतिग्रस्त होने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने फ्रीजर को कबाड़ में बेच दिया। तब से अब तक जिला अस्पताल में फ्रीजर की व्यवस्था नहीं है।
जब इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने बताया कि निखिल चौरसिया नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उसके सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां कुत्तों द्वारा युवक के शव को नोचे जाने का मामला संज्ञान में आया है, जांच कर सुरक्षा गार्ड को शोकाज नोटिस दिया जाएगा उचित कार्रवाई की जावेगी।