समर कैंप में विद्यार्थी आनंद पूर्ण माहौल में सीख रहे हैं अनेक कलाएं एवं खेल गतिविधियां : सोहागपुर ।

सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर// शासकीय सांदीपनि विद्यालय सोहागपुर में इन दिनों समर कैंप संचालित किया जा रहा है। समर कैंप की दो थीम है । “संस्कृति के रंग – हमारी विरासत, हमारी पहचान” थीम के अंतर्गत विद्यार्थी अनेक प्रकार के लोक नृत्य, स्थानीय कलाएं और ललित कलाएं सीख रहे हैं। इसमें फोक डांस, आदिवासी नृत्य, बंगाली नृत्य, वॉल पेंटिंग, वर्ली पेंटिंग, पिथौरा पेंटिंग, राजस्थानी आर्ट से पॉट डेकोरेशन आदि सिखाया जा रहा है। छोटे बच्चे हस्तकला, पेपर क्राफ्ट (पेपर क्रिएटिव आर्ट) के द्वारा अनेक सुंदर आकृतियां एवं साज सज्जा की वस्तुएं बनाना सीख रहे हैं।

दूसरी थीम है फिट फॉर लाइफ play perform prosper. इस थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को अनेक रोचक खेल गतिविधियों का अभ्यास कराया जा रहा है। क्रिकेट, वॉलीबॉल, जैवलिन थ्रो, कबड्डी जैसे परंपरागत खेलों के साथ ही कुछ अन्य आउटडोर एवं इंडोर गेम्स भी सिखाए जा रहे हैं।

शासकीय सांदीपनि विद्यालय सोहागपुर के प्राचार्य रामकिशोर दुबे ने बताया कि प्रतिदिन गतिविधियों की शुरुआत योग एवं मेडिटेशन के साथ होती है जिसमें हार्टफुलनेस पद्धति से विद्यार्थियों को रिलैक्सेशन एवं मेडिटेशन सिखाया जाता है। इससे उनके अंदर एकाग्रता की शक्ति एवं तनाव प्रबंधन की कला विकसित होती है। इसके बाद “आईस ब्रेकिंग एक्टिविटी” कराई जाती है। समापन “सर्किल टाइम” से होता है जिसमें विद्यार्थी अपने विचार साझा करते हैं। कुल मिलाकर गर्मियों की छुट्टियों का आनंद और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास – इन दोनों उद्देश्यों की पूर्ति में यह समर कैंप सफल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!