नरसिंहपुर/ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों एवं महिलाओं के लिए पुलिस लाइन, नरसिंहपुर में समर कैंप का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ आज दिनांक 10 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर द्वारा कंट्रोल रूम हॉल में रिबन काटकर किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने माता सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

समारोह में पुलिस परिवार की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि अन्य बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। ब्राइटर माइंड कोर्स के बच्चों ने आंख बंद कर रंगों व अंकों की पहचान कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस समर कैंप में बच्चों को नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, और खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला खेल विभाग और निजी संस्थानों के प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, महिलाओं के लिए भी विशेष आयोजन और प्रशिक्षण सत्र रखे गए हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के साथ एसडीओपी नरसिंहपुर, रक्षित निरीक्षक, कंट्रोल रूम प्रभारी, प्रशिक्षक रचित राजपूत, श्रीमती वंदना नेमा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।