ऑपरेशन प्रहार के तहत नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश – जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत थाना करेली पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से एक लोहे का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
ऑपरेशन प्रहार – अवैध गतिविधियों पर शिकंजा
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए “ऑपरेशन प्रहार” नामक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब और हथियार कारोबार पर सख्ती से कार्यवाही की जाए, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जाए और लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जाए।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद हथियार

सूचना के आधार पर थाना करेली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सैंकी उर्फ विकास सोनकर (पिता: शेखर सोनकर, उम्र: 21 वर्ष, निवासी: सुभाष वार्ड, करेली) को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर अपराध क्रमांक 402/2025, धारा 25(1-B) A, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि विजय धुर्वे, आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक अमित यादव और आरक्षक रोहित बारोलिया की विशेष भूमिका रही।