विधायक विजयपाल सिंह ने 10 वी एवं 12 वी में सफल विद्यार्थीयो को दी बधाई।

सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर// इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल कक्षा बारहवीं का नर्मदापुरम जिले का परीक्षा परिणाम 15% बढ़कर 83.006 प्रतिशत आया है और प्रदेश में जिले की 10वीं रैंक रही है इसके अलावा कक्षा 10 हाई स्कूल का जो रिजल्ट पिछले वर्ष 56.3% था वह बढ़कर 84.28 प्रतिशत हो गया है अर्थात 28% की बढ़ोतरी हुई है और जिले की प्रदेश में रैंक आठवीं है। 10 स्कूलों का रिजल्ट 100% आया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं उदय प्रताप सिंह जी परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री म. प्र. शासन ने सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।सभी प्राचार्य ,शिक्षकों विद्यार्थियों और जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा विभाग को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।

जो विद्यार्थी किसी कारणवश सफलता से चूक गए है, वो निराश न हो, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों, शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं..!! विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी एवं उदय प्रताप सिंह जी परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री म. प्र. शासन के सफल नेतृत्व के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!