सोहागपुर।रिपोर्टर – शेख आरिफ।मो. 8839614301
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल सेमरी हरचंद की कृषि उपज मंडी में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में भी हुए सम्मिलित।

क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार निरंत विकास के कार्य कर रही हैं, आगे भी हमारे द्वारा सोहागपुर विधानसभा में ऐसे ही लाखों करड़ों की लागत होने वाले विकास कार्यों को कराया जाएगा ।
सोहागपुर// मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने सोहागपुर नगर की जीवनदायनी पलकमती नदी में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत जल निकास पुनरुद्धार (वाटर वाडी) कार्य जिसकी कुल लागत 50.81 लाख रुपए है का भूमि पूजन किया। मंत्री पहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पलकमती नदी जैसी छोटी नदियां बारह मासी होंगी तब ही नर्मदा का उद्घार होगा। पलकमति नदी का बहुत बड़ा हिस्सा वन विभाग में है हम इसके लिए बेहतर काम कर सकते है।

इसके पश्चात मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ग्राम सेमरी हरचंद की कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को संबोधित किया। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि पहले ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नहीं हुआ करते थे तो ग्रामों के विकास की बात कैसे हो सकती थी। जब से उनकी सरकार आई है तब से हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनाने का कार्य किया गया एवं हर ग्राम में सामुदायिक भवन बनाए गए हैं पहले ग्रामों में कोई भवन नहीं हुआ था करता था।


इस दौरान क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह, सोहागपुर नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, सेमरी हरचंद ग्राम पंचायत सरपंच चेतन मीना, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह, एसडीएम अनिल जैन, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, जनपद सीईओ संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं सरपंच व पंच उपस्थित रहे।