सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर// बुधवार सुबह करीब 7.35 बजे सोहागपुर रेलवे स्टेशन के समीप इटारसी की ओर जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के गेट पर बैठा युवक तेज झटके से अचानक नीचे आ गिरा। उसका सिर एवं चेहरा टकराकर फट गया और खून का फौव्वारा फूट पड़ा। यही नहीं उसके दोनो हाथ और दोनों पैर भी टूट कर लटक गये। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

उसका शव खम्भा (793/3 व 793-5) के बीच बोदी अप ट्रेक के रेलवे पटरियों पर पड़ा मिला। ट्रैक पर पड़े शव की होने की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष आँकी गयी है, तथा उसके शरीर पर सफेद शर्ट व काली रंग की पेन्ट थी। मृतक युवक के पास से गाडरवारा से नर्मदापुरम जाने की टिकट, रियलमी का मोबाइल और सिम, ब्लूटूथ वाला एयरफोन, टाइटन की घड़ी, 60 रूपये, आरसी कार्ड, और कुछ कागजात मिले हैं।

पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलने पर परिजनो ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की पहचान की मृत युवक के पिता में बताया कि उनका बड़ा बेटा सुशील नामदेव/रामप्रसाद नामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर सांई घाट कॉलोनी का रहने वाला था जो नर्मदा पुरम में प्राइवेट बैंक में फाइनेंश की नौकरी करता था। छुट्टी पूरी होने के बाद वह गाडरवारा से अमरकंटक एक्सप्रेस में सवार होकर नर्मदा पुरम वापस जा रहा था तभी सोहागपुर के समीप ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हो गई। सोहागपुर पुलिस ने शव को उठाकर शासकीय अस्पताल सोहागपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव एवं मृत युवक की सामग्री परिजनों को सौंपी गई, परिजन युवक के शव अपने ग्रह नगर गाडरवारा ले गए जहां युवक का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाएगा।