भक्तों की उपस्थिति में बैठक हुई सम्पन्न।
गाडरवारा/ देश के महान संत हमारे आराध्य शिरडी वाले साईं बाबा जी का स्थानीय छिड़ाव घाट नदी मोहल्ला में स्थित साईं मंदिर जीर्णोद्धार हेतु साईं भक्तों की उपस्थिति में बाबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ बैठक प्रारंभ की गई।
जिसमें मंदिर में नवीन लेंटर से लेकर आजू बाजू की दीवाल इत्यादि का खर्च बजट पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही नगर के समस्त गणमान्य नागरिक के साथ साईं भक्तों से सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार पर उपस्थित जनों ने अपनी बात रखी।
साथ ही आगामी कुछ ही दिनों में बहुत जल्द काम प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही नगर के साईं भक्तों से मंदिर में लगने वाली सामग्री में विशेष सहयोग की भी अपील प्रेषित की गई।
इस अवसर पर साईं श्रद्धा सेवा समिति संस्थापक आशीष राय, अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया, पार्षद श्रीमती गीता चौकसे, दिनेश नामदेव, एडवोकेट अभिषेक सराठे,मोनू बरहैया,प्रमोद चौहान,
लालू परचानी,मदन बाथरे,मनीष श्रीवास्तव,अभिषेक सोनी,दीपक मिर्धा,अखिलेश श्रीवास्तव,अमित विश्वकर्मा इत्यादि भक्त उपस्थित थे