सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर// मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जवाहरलाल नेहरू कॉलेज खेल मैदान पर निशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें वालीबाल, हॉकी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स एवं खेल युवा कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम कामती रंगपुर में भी फुटबॉल व अन्य गतिविधियां का शुभारंभ किया गया, शुभारंभ के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, पार्षद रवि उइके , अभिनव पालीवाल जी एवं शिक्षा विभाग से ब्लॉक खेल अधिकारी हेमराज सिंह जी नागा, ब्लॉक समन्वयक चंदा मिश्रा की उपस्थिति में शुभारंभ उपस्थित रहे।
ब्लॉक खेल अधिकारी हेमराज सिंह नागा जी ने बताया कि खेलों में पोषण एवं डाइट का क्या महत्व है, और स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है कांमती रंगपुर में शासकीय पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान पर शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी ककोड़िया सरपंच श्रीमती अहिल्याबाई सचिव हरिराम मौर्य द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित कोच आशु राय महक सराठे, शिवम दुबे, अशाली छबड़िया, कामती रंगपुर में सुमित डोंगरे, हर्षना वाडिवा, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 31 मई तक चलेगा जिसका समय प्रातः 6 बजे से लेकर प्रातः 8:00 तक तक रहेगा एवं शाम को 5:30 बजे से 7: 00 बजे शाम तक रहेगा । मध्यप्रदेश के युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। यह शिविर केवल खेल सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक सजग, अनुशासित और सक्षम नागरिक के रूप में तैयार करने का अवसर है।