14 छात्रों के प्रवेश रद्द कर दिए गए हैं, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सीबीआई रिमांड पर ।
नीट-यूजी 2024 पेपर लीक कांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने परीक्षा में धांधली में लिप्त पाए गए 26 एमबीबीएस छात्रों को निलंबित कर दिया और 14 छात्रों के प्रवेश रद्द करने का आदेश जारी किया है।यह सभी छात्र शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिल हुए थे। एन.एम.सी ने आपने आदेश में स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई CBI की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें इन छात्रों को दोषी पाया गया है। आयोग ने कहा कि ऐसी शैक्षणिक अनियमितताएं न केवल परीक्षा की निष्पक्षता को चोट पहुंचाती हैं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा और जनविश्वास को भी प्रभावित करती हैं।
इस बीच, पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजय कुमार सिंह उर्फ संजीव मुखिया को 25 अप्रैल को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह CBI की चार दिन की रिमांड पर है और पूछताछ में कई अहम खुलासे कर चुका है। सूत्रों के अनुसार, नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र गुजरात के गोधरा स्थित एक केंद्र से लीक हुआ था, और मुखिया उस दौरान वहीं आसपास मौजूद था।
CBI और EOU की संयुक्त जांच में अब तक 40 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि इस सॉल्वर गैंग का नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला है।
NMC ने दोहराया है कि वह परीक्षा प्रणाली की पवित्रता बनाए रखने और शिक्षा में पारदर्शिता हेतु “शून्य सहिष्णुता” नीति पर कायम है।