GADARWARA NEWS:जामा मस्जिद में आतंकवाद का विरोध, शहीदों को श्रद्धांजलि

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, शहीदों के लिए विशेष दुआ की गई

शुक्रवार को जामा मस्जिद गाडरवारा में जुमे की नमाज के दौरान पेश इमाम हाफिज जुवेर आलम और मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।

इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की कायरतापूर्ण हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। जुमे की नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे सैकड़ों लोगों ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद का विरोध किया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मेहमूद पहलवान, आशिक हुसैन समेत मस्जिद कमेटी के अन्य पदाधिकारी के साथ समाज के वरिष्ठ, बुजुर्ग, नौजवान, और मदरसे के बच्चे भी मौजूद रहे।

समुदाय के नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम सभी वतन परस्त हैं और मुस्लिम समाज हमेशा आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता है।

उन्होंने देश में अमन, शांति और भाईचारे के लिए दुआएं कीं। नमाज अदा कर लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!