सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ। मो:8839614301
मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अनु विभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सोहागपुर के मुस्लिम समाज ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष और भाजपा पार्षद पति बसीम खांन के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए मुस्लिम समाज ने मुख्य बाजार चौराहे पर पुतला फूंका और सोहागपुर एस.डी.एम अनिल जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आतंकवादियों एवं घटना में शामिल दोषीयो पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

सोहागपुर में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार जुम्मे की विशेष नमाज के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
सोहागपुर मुस्लिम समाज के आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शेर खान, मुस्लिम त्योंहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान, बशीर मैनेजर, पार्षद जमील खान, हनीफ खान अधिवक्ता, आरिफ मामू, अंजुमन कमेट अध्यक्ष जावेद खान, इलियास खान, राजा-सोनू भाई, इदरीश खान, शेख आरिफ पत्रकार, इमरान खान, हाजी गुड्डू मामा, इकबाल बाबा, पप्पू मिलिट्री, तौसीफ खान, आदाब खान पत्रकार, आरिफ खत्री सहित मुस्लिम समाज के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शेर खान एवं मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारतीय मुस्लिम समाज आहत है, क्योंकि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की शिक्षा नहीं देता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद शांति, सद्भावना और विकास का दुश्मन है और हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की हम घोर निंदा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता इसलिए आतंकवादियों की जनाजे की नमाज और कब्र की जगह नहीं दी जाए। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर के मुसलमान भी हिंदू धार्मिक स्थलों की यात्रा में सदैव सहयोगी रहे हैं। इस कायरतापूर्ण हमले को भारत का मुस्लिम समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मुस्लिम समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लेते हैं।