गाडरवारा/ सेन जागृति संघ के तत्वावधान में इस वर्ष सेन समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज का जन्मोत्सव लगातार 51वें वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों, मातृशक्ति और युवा शक्ति बंधुओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन भोजराज सेठ की धर्मशाला में मुख्य अतिथि सविता जमना से एवं विशिष्ट अतिथि नीलम श्रीवास नायब तहसीलदार की उपस्थिति में किया जाएगा।
25 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे झंडा चौक में भगवान सेन महाराज के चित्र पर पूजा अर्चना, आरती वंदना की जाएगी। इसके बाद शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी।
इस भव्य समारोह में छात्र प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच भोजराज सेठ की धर्मशाला में आयोजित होगा। आयोजक समिति ने सभी सामाजिक बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।