सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
मो:-8839614301
313 दिव्यांगजनों की जांच की गई।
सोहागपुर// जनपद पंचायत सोहागपुर में मंगलवार को बयोश्री योजना एवं सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वे पात्र व्यक्ति जो दिव्यांग नहीं है परंतु सुनाई नहीं देना आंखों में कम दिखाई देना, चलने में तकलीफ होना, ऐसे लोगों को उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया। सुहागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज एवं विजय छाबड़िया (नन्नू भैय्या) ने शिवर में आये दिव्यांगजानो के दस्तावेज बनने में आ रही दिक्कतों एवं दिव्यांगजनों के एक्स-रो ना होनी जैसी समस्याओं का निराकरण तुरंत करा कर पंजीयन कराया।

जनपद सीईओ संजय अग्रवाल ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया की इस शिविर में अस्थिबद्ध, दृष्टिबाधित श्रवण बाधित, मानसिक बहू विकलांग और बयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजन पंजीयन के 313 पंजीयन किए गए शिविर में 27 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बनने हेतु चिन्हित किया गया।

वहीं 22 हितग्राहियों को बयोश्री योजना अंतर्गत जनों को सहायक उपकरण वित्तीय हेतु चिन्हित किया गया। वही 23 दिव्यांग जनों का सहायक उपकरण चिन्हाकन में चयन किया गया।