संवाददाता:- शेख आरिफ। मो: 8839614301
सोहागपुर// विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने किया ग्राम पंचायत सनखेड़ा में तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार कर श्रमदान किया सोमवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने प्रातः ग्राम पंचायत सनखेड़ा जनपद पंचायत केसला में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियो, ग्रामवासीयो और अधिकारी कर्मचारीयो के साथ तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार कर सामूहिक श्रमदान किया गया।

जल गंगा संवर्धन अभियान में जहाँ एक और पुराने जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है, वही वर्षा के जल को सहेजने के लिये नई जल संरचनाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में जल संरक्षण करने हेतु सनखेड़ा तालाब के आस पास पेड़/पौधो लगाने, स्वच्छ रखने एवं सौंदर्यकरण करने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम के दौरान विधायक विजयपाल सिंह ने जल संरक्षण और तालाब के भूमिगत जल को रिचार्ज करने के लिए भविष्य की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया। विधायक श्री सिंह ने चर्चा में कहा कि ग्राम सनखेड़ा के तालाब के आस पास सौंदर्यकरण करे जिससे तालाब पर्यटन के लिए अच्छा हो जाएगा। सभी के सहयोग से ही तालाब का सौंदर्यकरण संभव है।

तालाब के श्रमदान कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह के साथ आशुतोष तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, बहादुर चौधरी पूर्व महामंत्री, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, रामफल पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष, दीपक महाला, गोलू मालवीया,अरुण मलैया महामंत्री, मोहन यादव मंडल उपाध्यक्ष,जनपद पंचायत अध्यक्ष, केसला ब्लॉक के समस्त पार्षदगण राम कुमार मेहतो, राजेश यादव, जयराम, हरिओम मर्सकोले, धनराज यादव, राजा मेहरा, बसंत रघुवंशी, सभी सरपंचगण, सचिव, जनपद सदस्य, एसडीएम टी प्रतीक राव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका भलावी, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ कार्यकर्ता सहित भाजपा के पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई व विभिन्न सामाजिक संगठनो ने श्रमदान किया है।