सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
सोहागपुर पुलिस ने आरोपियों को यूपी से किया गिरफ्तार।
सोहागपुर // एक नाबालिग को पिता ने मोबाइल चलाने से मना किया तो नाराज नाबालिग 15 अप्रैल को ट्रेन में बैठकर चली गई थी। जिसके बाद नाबालिक किशोरी अहमदाबाद की ट्रेन में बैठ गई जिसे अकेला देख 2 युवकों नहीं बहला फुसलाकर अगवा कर उसे अहमदाबाद ले गए । जहां यूपी के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि सोहागपुर निवासी 15 साल की नाबालिग 16 अप्रैल की सुबह जब परिजनों को घर में नही मिली तब अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद परिजनों ने सोहागपुर थाने में बीएनएस की धारा 137 बी की एफआईआर दर्ज की गई थी।

मामले में पड़ताल करते हुये पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल को तलाशने के लिए 2 टीमों को रवाना किया। पुलिस ने नाबालिक और आरोपियों को ट्रेस किया। 18 अप्रेल की दरमियानी रात को नाबालिग को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की तहसील देवधाट थाना कोरपा से दो युवकों सरफराज एवं लवकुश निसाद को गिरफतार कर नाबालिक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि नाबालिक 15 अप्रैल को रात में मोबाइल फोन चला रही थी, जिससे नाराज होकर पिता ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे नाराज होकर नाबालिग सुबह 4 बजे घर से चली गई, जिसके बाद वह ट्रेन से जा रही थी तब उसकी मुलाकात सरफराज और लवकुश निषाद से हुई, दोनो युवक अहमदाबाद में प्रायवेट नौकरी करते थे, पहले नाबालिक को युवकों ने दो दिन अहमदाबाद में अपने साथ रखा इसके बाद में युवक नाबालिग को प्रयागराज जिले के देवघाट थाना कोरपा अपने घर ले गए ।
सोहागपुर पुलिस की सक्रियता से दो टीम बनाकर एक अहमदाबाद और दूसरी प्रयागराज भेजी गई थी जहां से दो युवको को अरेस्ट कर सोहागपुर लाया गया था, पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 70(2) एवं 137(2) , 376 (D) सहित पास्को एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।