नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के द्वारा विभिन्न विभाग से समन्वय स्थापित कर केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के बंदियों को स्वरोजगार परक कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये। निर्देशों के अनुक्रम में-उद्यानिकी विभाग जिला नर्मदापुरम के द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूहम खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी हेतु 01 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।उद्यानिकी विभाग जिला नर्मदापुरम से श्रीमती रीता उईके उपसंचालक, श्री मनीष सोनी डी.आर.पी. द्वारा युवा शिक्षित 100 बंदियों को एवं महिला बंदियों द्वारा संचालित अंजनी स्व सहायता समूह की महिलाओं को असंगठित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को किस प्रकार संचालित किया जाये एवं इसके क्या-क्या लाभ है?

शासन द्वारा कितना अनुदान प्राप्त होता है की लाभप्रद जानकारी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर श्री संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, श्री प्रहलाद सिंह बरकडे-उप जेल अधीक्षक, श्री हितेश बडिया अष्टकोण अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के लिए श्रीमती रीता उईके उपसंचालक उद्यानिकी विभाग जिला नर्मदापुरम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।