माखन नगर निवासी पशुपालक किसान सौरभ यादव की केसीसी समस्या का हुआ निदान।
संवाददाता:- शेख आरिफ।
कलेक्टर ने वेतन वृद्धि, पेयजल, किसान सम्मान निधि आदि प्रकरणों के समाधान के लिए जिला अधिकारियों को दिए निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा 110 नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर उनका यथोचित निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान माखन नगर निवासी पशुपालक किसान सौरव यादव के केसीसी प्रकरण का निराकरण करते हुए कलेक्टर ने एलडीएम एवं उपसंचालक पशुपालन विभाग नर्मदापुरम को निर्देश दिए की आवेदनकर्ता को समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए साथ ही जो भी कागजी कार्यवाही शेष है वह भी त्वरित रूप से पूरी कराई जाए। तक संबंध में एलडीएम श्री आरडी वघेला द्वारा संबंधित बैंक मैनेजर से संपर्क कर केसीसी बनाए जाने में आ रही समस्या का समाधान करते हुए आवेदनकर्ता श्री यादव के केसीसी प्रकरण का निराकरण किया गया। आवेदनकर्ता श्री यादव द्वारा बताया गया कि पिछले एक माह से पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पा रहा था।

जनसुनवाई में आज आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश अनुसार लीड बैंक मैनेजर द्वारा संबंधित बैंक अधिकारी से चर्चा कर समस्या का समाधान कर दिया गयाहै। उन्होनें कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी प्रकार तहसील डोलरिया के ग्राम आमूपुरा निवासी जमना प्रसाद के किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान किए जाने के आवेदन पर कलेक्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तहसीलदार डोलरिया को निर्देशित किया गया कि आवेदनकर्ता की भूमि रिकॉर्ड का परीक्षण कर शीघ्र ही नियमानुसार योजना का लाभ उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही पूरी की जाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने पचमढ़ी निवासी जयप्रकाश साहू की पेंशन रिकॉर्ड में धर्मपत्नी का नाम सुधार करने की समस्या का समाधान करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता से समस्त दस्तावेजों प्राप्त कर तथा उनका प्रशिक्षण उपरांत नाम सुधारने की कार्यवाही पूरी की जाए तथा उक्त संबंध में आवश्यकता पड़ने पर लीड मैनेजर की भी सहायता ली जाए।सिवनी मालवा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ढेकना के ग्राम वासियों द्वारा नल जल योजना चालू किए जाने की मांग का समाधान करते हुए ईई पीएचई को निर्देश दिए की ग्राम वासियों की पेयजल संबंधी समस्या का शीघ्र निराकरण करें। साथ ही की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन आगामी 1 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें।

इसी प्रकार कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी कोठी बाजार के समीप नलों से गंदा पानी आने की समस्या के आवेदन का परीक्षण करते हुए ईई पीडब्ल्यूडी तथा सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि पेयजल संबंधी समस्या में अभिलंब कार्यवाही करते हुए पेयजल आपूर्ति दुरुस्त की जाए।इसी प्रकार कलेक्टर सुश्री मीना ने जनसुनवाई में आए सभी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की समस्याओं का समय बद्ध एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व लंबित जनसुनवाई प्रकरणों की भी समीक्षा की।जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सौजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर संपदा सराफ, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।