सोहागपुर।
संवाददाता:- शेख आरिफ।

सोहागपुर// भीषण गर्मी को देखते हुए पुराने ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है जिससे लोगों को गर्मी में लाइट जाने की समस्या से निजात मिल सके और गर्मी के मौसम में लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके । सोहागपुर जे,ई लालेराम जी ने बताया की सोहागपुर (संचा/संधा) संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र सोहागपुर पर पाॅवर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य होने के कारण दिनांक 10.04.2025 को सुबह 10 बजे से 17 बजे तक सोहागपुर शहर, मरकाढाना, कटिया, बांरगी, बोदी, बांस खापा, किवलारी, लांघा, चिचली, बम्होरीखुर्द, नगतरा इन जगह बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। मांग अनुसार समय/घटाया बढ़ाया जा सकता है।