GADARWARA NEWS: माँ बीजासेन दरबार मे चैत्र महोत्सव आयोजित

समाजसेवी मुकेश बसेडिया के आयोजन मे स्कूल शिक्षा मंत्री एवं एसडीएम ने किया माता एवं कन्या पूजन

गाडरवारा। गत दिवस चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कौड़िया रोड स्थित माँ बीजासेन दरबार मे समाजसेवी मुकेश बसेडिया द्वारा जवारे प्रतिष्ठा एवं दादा धूनी वालों की दिव्य कुटी दर्शन का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन मे रविवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर माँ बीजासेन, जवारे एवं दादा धूनी वालों की कुटी के दर्शन कर पूजन अर्चना की।

उन्होंने इस दौरान कन्याओ का पूजन कर उन्हें चुनरी भेंट की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री बसेड़िया एवं नपा सभापति शुभम राजपूत ने मंत्री श्री सिंह को रामदरबार का चित्र एवं माता की चुनरी भेंट की

इस मौक़े पर नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, मिनेन्द्र डागा, डॉ योगेश कौरव, राव संदीप सिंह, नपा सभापति आनंद दुबे, पूजा तिवारी, पूर्व पार्षद हर्ष पाठक, अशोक भार्गव साथ रहे।

महोत्सव की महाष्टमी पर एसडीएम श्रीमति कलावती ब्यारे ने 60 से अधिक बेटियों को ट्राफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र, पठन एवं लेखन सामग्री भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीमति ब्यारे ने अपने उदबोधन मे कहा कि नवरात्रि पर्व मातारानी की आराधना का प्रतीक है। इस पर्व मे बेटियों का सम्मान एक अनुकरणीय कार्य है।

उन्होंने कहा की समाज मे बेटियों को आत्म निर्भर बनने की आवश्यकता है। उन्हें अपनी सुरक्षा भी स्वयं करनी है। वर्तमान समय मे सिर्फ नौकरी ही सब कुछ नहीं है बल्कि अपनी प्रतिभा के दम पर आप जीवन मे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम के आयोजक मुकेश बसेड़िया ने अपने उदबोधन मे कहा कि उनके द्वारा उनके ग्राम पूरेना रंधीर मे चैत्र महोत्सव आयोजित किया जाता रहा है। इस चैत्र नवरात्रि मे 21 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष यह आयोजन माँ बीजासेन दरबार मे किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित जवारे बेटियों की शिक्षा एवं सम्मान को समर्पित है। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव मे प्रतिदिन मातारानी की आराधना के साथ कन्याओ के पद पखारकर उन्हें शिक्षण सामग्री एवं वस्त्र भेंट किये गए।

इस सम्पूर्ण आयोजन मे चंदेवा समर्पण, महाखीर भोग, अखाडा,कन्या भंडारे सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। आज सोमवार को जवारो का विसर्जन किया जायेगा।

इस सम्पूर्ण आयोजन मे पूर्व सुनील ठाकुर,रीतेश राय, नपा सभापति शुभम राजपूत,रामेश्वर धानक, सुरेश बसेड़िया,मनोज शर्मा, प्रिंस बसेड़िया, तनु बसेड़िया सहित शिक्षकों महेश अधरुज, नागेंद्र त्रिपाठी, मधुसूदन पटैल, पवन मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, पवन राजोरिया, सुरेंद्र पटैल, विक्की का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!