GADARWARA NEWS: कौमी एकता की ऐसी मिसाल खरापति माता का मंदिर और चाँद शाह वली की दरगाह

एक ही सीढ़ी जाती है मंदिर और दरगाह में, दोनोंं जगह दर्शन करते हैं भक्त

कौमी एकता की ऐसी मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिलेगी। ये तस्वीरें गाडरवारा की है जहां चांद अली शाह की दरगाह और माता का मंदिर पासपास है। खास बात ये है कि इन दोनों स्थानों पर जाने के लिए एक ही सीढ़ी से होकर गुजरना पड़ता है।

जब दोनों ही धर्मों के लोग एक साथ एक ही सीढ़ी का उपयोग करते हैं तो बड़ा दिलचस्प नजरा देखने को मिलता है। यहां दर्शन होते हैं आपसी भाईचारे के।यहां सबसे खास बात है कि यहां मुस्लिम माता मंदिर में जाकर पूजन करते हैं और हिन्दू दरगाह में जाकर इबादत करते हैं।

यहां पहुंचने वाले लोग दोनों मजहब के धर्मस्थलों के दर्शन करते हैं।गाडरवारा में इस स्थान पर जहां पर एक ओर मंदिर में लाल झंडी लहराती है तो वहीं दूसरी ओर दरगाह पर हरा परचम लहराता है। ये धार्मिक संगम अपने आप में भाईचारे, सद्भाव और एकता का संदेश देता है।

कहा जाता है की चांद अली शाह खेरापति माता को अपनी बहन की तरह मानते थे। उनके लिए मजहब का बंधन नहीं था और यही कारण है की यहां के लोग भी उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए आपसी सोहार्द के साथ चाहे रमजान हो या नवरात्र ईद हो या दीपावाली सभी साथ मनाते है।

यहां मुसलमान मंदिर में पूजा करता तो हिन्दू दरगाह में इबादत करता है। एकता और भक्ति के इस धाम में जाने के लिए लोग एक ही रास्ता और एक ही सीढ़ी से चढ़कर जाते हैं। यही इस धाम की खासियत भी है। अलग-अलग धर्म के बावजूद लोग आपसी सौहार्द के साथ एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए पूजा और इबादत साथ साथ करते हैं।

भक्तों का कहना है की धर्म चाहे कोई भी हो पर सबकी आस्था एक सी होती है और इस दरबार में आने वाले भक्त हिन्दू हो या मुसलमान सब को दोनों दरबार में हाजरी देनी होती है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस नगर में यह मिसाल भी है कि दोनों धर्मालंबी हिन्दू और मुस्लिम सभी के त्योहारों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

आपसी भाईचारासंभवतः ये प्रदेश का एकमात्र स्थान है जहां एक साथ दो धर्म के लोग एक ही सीढ़ी से चलकर पहुंचते हुए दोनों ही दरबार में शिद्दत के साथ सिर झुकाते हैं। यहां अजान के वक्त हिन्दू भी इबादत करता है तो पूजा के समय मुसलमान भी उसमें शामिल होता है। यही खासियत इस स्थान को धार्मिक एकता और भाईचारे का अनूठा स्थान बनाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!