माखननगर गौरव दिवस और माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर आयोजित होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन – विधायक विजयपाल सिंह

संवाददाता:- शेख आरिफ।

माखन नगर गौरव दिवस समिति द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न ।

माखननगर// नगर परिषद माखननगर के सभाकक्ष में माखन नगर गौरव दिवस समिति द्वारा आयोजित होने वाले माखन नगर गौरव दिवस एवं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन के संबंध में विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। विराट कवि सम्मेलन के सम्बंध विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। माखन नगर गौरव दिवस एवं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के आयोजन की बैठक में विधायक विजयपाल सिंह ने समस्त समिति सदस्यों से कहा कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी ना हो।

उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो आयोजन के समय बिजली, पानी एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए। आयोजन के समय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारीयो से कहा कि आयोजन के समय यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले। उन्होंने नगर परिषद सीएमओ कहा कि पार्किंग व्यवस्था और नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली व्यवस्थाओं का ध्यान रखें।

माखन नगर गौरव दिवस एवं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों विभिन्न सुझाव लिए।विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने कहा कि माखन नगर गौरव दिवस एवं माखनलाल चतुर्वेदी की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का कार्यक्रम माखननगर की जनता का कार्यक्रम है ये कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है।

इस अवसर पर बैठक में माखन नगर गौरव दिवस समिति के सभी सदस्यगण, समस्त पाषर्दगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, माखननगर के वरिष्ठ जन, नगर परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, माखननगर के समाजसेवी, पुलिस विभाग सहित नगर परिषद माखन नगर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!