गाडरवारा/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नवरात्रि के पावन पर्व पर उर्मिला बहन जी व सभी बहनों ने उपस्थित माता बहनों को मुकुट चुन्नी उड़ाकर सम्मान किया एवं चैतन्य देवियों की पूजा अर्चना कर अपने आप को गौरांवित महसूस किया।
गोविंद भाई ने देवी भक्ति गीत पर बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात बहन जी ने सभी माता बहनों को देवी स्वरूप में स्थित होकर 9 दिन तक खूब उमंग उत्साह भारी विश्व को प्रकाश देने व सेवा करने को कहा।
इसके पश्चात सभी भाई बहनों को बहन जी ने मुकुट हार चुनरी पहनाकर तिलक लगाकर भावना के साथ सम्मान किया। इस मौके पर बहुत सुंदर मनोरम दृश्य नजर आ रहा था