शेख आरिफ संवाददाता सोहागपुर।
ईदगाह और औलिया जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज़ अदा की गई।
सोहागपुर// रमजान महा का पवित्र महीना पूर्ण होते ही रविवार शाम को चांद देखने के बाद सोमवार को ईद होने का ऐलान हुआ, सोमवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम भाई ईद की नमाज अदा करने ईदगाह और औलिया जामा मस्जिद पहुंचे। जहां उन्होंने ईद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह में हाजी मौलाना जब्बार कासमी सहाब ने अदा कराई, वहीं औलिया जामा मस्जिद में कारी मोहम्मद मगरूब सहाब ने नमाज़ अदा कराई। नमाज़ से पहले दोनों मौलानाओं ने अपने बयान में कहा कि हिंदुस्तान के साथ-साथ सोहागपुर बस्ती बहुत खूबसूरत है यहां गंगा जमुना तेहजीब हमेशा से देखने को मिली है और ऐसे ही हमेशा हमे आपसी भाईचारा बना के रखना है, सौहार्दपूर्ण तरीके से हमें त्यौहारो को बनाना है। ईद की नमाज के बाद मौलानाओं ने दुनिया में अमन-चैन कायम होने की दुआ मांगी एवं हिंदुस्तान की तरक्की के लिए आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिये दुआं मांगी।

स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्थाओ का इंतजाम। जनप्रतिनिधियों में भाजपा वार्ड पार्षद रवि उईके, कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी पुष्पराज पटेल, संतोष मालवीय, गजेंद्र चौधरी, नीरज चौधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों में एस.डी.एम अनिल जैन, तहसीलदार अंजू लोधी, एस.डी.ओ.पी संजू चौहान, थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।