GADARWARA NEWS: मां कर्मा जी की 1009 वी जयंती

मां कर्मा जी की 1009 वी जयंती के अवसर पर साहू महिला मंडल द्वारा कलश शोभा यात्रा एवं युवा संगठन द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया

गाडरवारा/ साहू समाज की गौरव,संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा जी की जयंती आज दिनांक 25.03.2025 मंगलवार पाप मोचनी एकादशी को श्री देव गणेश मंदिर साहू समाज,युवा संगठन एवं महिला मंडल द्वारा पूर्ण हर्षोल्लास से मनाई गई!

मां कर्मा देवी जी की कलश शोभायात्रा एवं चल समारोह महिला मंडल एवं साहू युवा संगठन द्वारा चल समारोह आयोजित कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे आरंभ श्री देव गणेश मंदिर से रहा!

खिचड़ी वितरण युवा संगठन द्वारा 11:00 बजे शासकीय सिविल हॉस्पिटल गाडरवारा एवं हवन पूजन शाम 6:00 बजे तराना म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजन संध्या,शाम 7:00 बजे से 10:30 बजे तक मां कर्मा जी का प्रसाद वितरण एवं भंडारा रहेगा!

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी का 1009 भी जयंती पर पापमोचनी एकादशी दिनांक 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार को मनाया गया!

बरसों पहले साहू समाज द्वारा एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया जाता था!इस वर्ष से चल समारोह की परंपरा को साहू समाज महिला मंडल एवं साहू समाज युवा संगठन द्वारा एक विशाल कलश शोभायात्रा के साथ पुनःआरंभ किया है!

महिला मंडल द्वारा चल समारोह की समस्त महिलाओं का फलाहार उपरांत प्रशस्ति पत्र एवं कलश भेंट कर सम्मान किया गया!

शोभा यात्रा में समस्त महिलाओं का पीले परिधान साड़ी एवं पुरुष वर्ग का सफेद वस्त्र में शामिल हुये

शोभा यात्रा सुबह 8:00 बजे श्रीदेवी साहू मंदिर से आरंभ होकर शिवालय चौक,सब्जी मंडी,पुरानी गल्ला मंडी,झंडा चौक,चौकी,चावड़ी,महावीर भवन,मुन्ना मिस्त्री,शक्ति चौक से होते हुए!देव गणेश मंदिर में पूर्ण हुई !

कार्यक्रम आयोजक साहू युवा संगठन,महिला मंडल देव गणेश मंदिर गाडरवारा ने किया! बच्चों ने मा कर्मा जी, श्री कृष्ण जी की पालकी लगाई!

जगह -जगह समाज के सदस्यो ने कलश यात्रा का स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!