विधायक ने गायों की सेवा का दिलाया संकल्प ।
संवादाता:- शेख आरिफ ।
माखननगर तहसील के ग्राम सिरवाड में श्यामा किशोरी गौ-शाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर श्री राधा कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। इस दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह जी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।श्यामा किशोरी गौ-शाला का शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह ने पूज्य दीदी श्यामा किशोरी जी पुष्प की माला और साल श्रीफल देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गौ माता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म। उन्होंने कहा कि कहा कि गायों की सेवा कर देश की संस्कृति को बनाए रखना है। उन्होंने गांव के सभी ग्रामवासियों से गायों के लिए चारा लाने और विभिन्न प्रकार से योगदान करने को कहा। गौ-शाला का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान गोवंश के लिए शेड का निर्माण का भी लोकार्पण किया।

उन्होंने भूसा स्टॉक रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था देखी। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने गौ माताओ की तिलक लगाकर ओर माला पहनाकर पूजा की फिर चारा खिलाया।उन्होंने कहा कि गौ-शाला में गो गोवंश को खाने की किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और आवारा मवेशियों को गौशालाओं तक पहुंचाकर सेवाधर्म का पालन करें।

इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों को गौशाला के जरिए गौ- सेवा का संकल्प भी लिया है। गौशाला के निर्माण से आवारा गायों को एक सहारा मिला है।श्यामा किशोरी गौ-शाला का शुभारंभ कार्यक्रम के निखिलेश चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी, सत्यनारायण पाराशर, संजय अग्रवाल, अजीत सेठी, राजेंद्र सोलंकी, महेश खंडेलवाल सहित जनप्रतिनिधिगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।