सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।
राज्य कि महिला टीमें प्रतियोगिता में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा।
प्रो कबड्डी की तर्ज पर दूधिया रोशनी में डे नाइट प्रतियोगिता कराई जा रही है।

सोहागपुर में राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष विधायक ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थित में किया। जिसमें सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह साथ सांसद दर्शन सिंह चौधरी , राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज, अभिनव पालीवाल सहित अन्य सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


सोहागपुर नगर में प्रति माह विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन होता है नगर को पान और सुरई के साथ-साथ खेलों के शहर के नाम से भी जान जाता है हॉकी कबड्डी दंगल क्रिकेट फुटबॉल बैडमिंटन सहित सभी खेलों में क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह भरपूर सहयोग करते हैं। युवाओं का उत्साह वर्धन हेतु नगर ग्रामीण राज्य में कबड्डी की लोकप्रियता के चलते 22 मार्च को विधायक द्वारा विधायक ट्रॉफी 2025 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन नगर के स्टेडियम में किया गया जिसके शुभारंभ अवसर पर लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि ग्रुप में उपस्थित रहे, राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 41,000 एवं द्वितीय इनाम 25,000 तृतीय नाम 11,000 रुपया एवं आकर्षित ट्रॉफियां है। वहीं जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम में इनाम 21000 एवं द्वितीय इनाम ₹15000 एवं ट्राफियां हैं महिलाओं में स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 दूसरा पुरस्कार 11000 तृतीय पुरस्कार ₹5000 रखा गया है। इसके साथ ही बेस्ट कैचर बेस्ट रडार और मैच ऑफ द प्लेयर सहित विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार रहेंगे प्रो कबड्डी की तर्ज पर दूधिया रोशनी में डे नाइट प्रतियोगिता की जा रही है आयोजन समिति ने शानदार विद्युत सज्जा सहित कबड्डी खेल प्रेमियों सहित अतिथियों के लिए बैठने की शानदार व्यवस्था की है।


सोहागपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज़ ने बताया 26 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में आकर्षक आतिशबाजी का इंतजाम भी समिति के द्वारा किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा राज्य की 18 पुरुष टीम में आईसीसी भोपाल कॉरपोरेशन भोपाल इंदौर बॉर्डर इंदौर जबलपुर कॉरपोरेशन लकी स्पोर्ट्स कैरियर इंदौर रीवा नसरुल्लागंज न्यू सीबीएस टिमरनी बैतूल नर्मदा पुरम नर्मदा पुरम कॉरपोरेशन खंडवा बुरहानपुर ग्वालियर विक्रम स्पॉट इंदौर खातेगांव सागर रीवा विद्यार्थी स्पॉट नसरुल्लागंज नरसिंहपुर हरदा ढाबा कला जय बजरंग क्लब सेमरी खुर्द होगी इन टीमों में इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी खेलेंगे वहीं जिला स्तर पर बीस टीमें रहेगी। महिलाओं की 12 टीमों ने एंट्री ली है। इस भव्य प्रतियोगिता के आयोजन के शानदार स्वरूप देने है तू पिछले 15 दिनों से नगर के पुराने हाई स्कूल के स्टेडियम में भव्य तैयारी चल रही थी जो पूर्ण हो चुकी है। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो चुका है। जिसका सीधा लाईव प्रसारण यूट्यूब आर,एस गैलरी पर जाकर शाम 5:00 बजे से प्रतियोगिता के लाईव मैच देख सकेंगे।