पी.जी. कॉलेज गाडरवारा में फीस एवं छात्रवृत्ति घोटाले में थाना गाडरवारा पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
ज्ञात हो कि दिनांक 20/03/2025 को प्रार्थी अखिलेश जैन पिता रतन चंद्र जैन प्राचार्य, पी.जी. कॉलेज, गाडरवारा की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में आरोपी वैभव जैन पिता बसंत जैन, उम्र 32 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, गाडरवारा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 342/25 धारा – 318 (3), 336 (3),338 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था
एवं आरोपी वैभव जैन को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था । वर्तमान में आरोपी वैभव जैन,केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में निरूद्ध है ।
इसी कड़ी में आरोपी वैभव जैन से पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर पी.जी.कॉलेज गाडरवारा के छात्रवृत्ति एवं शुल्क लिपिक वीरेन्द्र कुमार पवार पिता रामभरोसे पवार उम्र 36 वर्ष निवासी खनूजा कॉलोनी गाडरवारा को
धोखाधड़ी एवं अपराध में सहयोग करने के आरोप में आज दिनांक 22/03/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमाँड पर प्रस्तुत किया है । प्रकरण की विवेचना जारी है
।