सोहागपुर: ग्राम पंचायत माछा के सचिव को बंदी बनाकर मारपीट, बड़ी मुश्किल से आरोपियों छूटकर भागा।

सोहागपुर।संवाददाता:- शेख आरिफ।

सचिव लखन प्रजापति को 2 घंटे तक बना कर रखा बंधक कि मारपीट।

सोहागपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माछा के सचिव लखन प्रजापति को बंदी बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन प्रजापति ग्राम पंचायत के कार्य से गांव गया हुआ था इसी दौरान गांव के तीन लोगों से मिलकर कार्य को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आरोपियों ने सचिव के साथ मारपीट कर उसे कमरे ने बन्द कर दिया। इसके बाद वह बड़ी मश्क्कत के बाद वहाँ से छूटकर भागकर पुलिस थाने आ रहा था, तभी रास्ते में उसे पुलिस मिल गया, जिसके साथ वह सोहागपुर पुलिस थाने पहुंचा। मामले की जानकारी लगते हैं जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत सचिव पुलिस थाने पहुंचे और वहां पीड़ित सचिव के साथ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ज्ञात हो की शुक्रवार को सोहागपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माछा के सचिव लखन लाल प्रजापति के साथ बंधक बनाकर मारपीट के मामले में शुक्रवार देर रात तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। शुक्रवार सुबह पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी श्रवण कुमार पुरविया, पर्वत कीर और गुलाब विश्वकर्मा उर्फ बड्डे सभी निवासी माछा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीवित किया गया है।

आज शनिवार को संयुक्त अधिकारी/कर्मचारी मोर्चा संगठन ने एकत्रित होकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, एस.डी.एम असवन राम चिरामन, जनपद सीईओ संजय अग्रवाल को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जल्द ही अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम सभी जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तर के सचिव 25.03.2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!